Moong Tokan & Pulses Online Application ( खरीफ 2019 में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं दलहन खरीद )
प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने घोषित किया समर्थन मूल्य जयपुर :
प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने दलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद करने का फैसला किया है. 15 अक्टूबर से पंजीयन शुरू हो जाएंगे. इसके बाद समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद की जाएगी. समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर आज मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.
15 अक्टूबर से शुरू होगी किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया :
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा है कि राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, मूंगफली एवं सोयाबीन की 10.57 लाख मीट्रिक टन के खरीद के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गए हैं. जिसके तहत 15 अक्टूबर से किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 1 नवम्बर से तथा 7 नवम्बर से मूंगफली की खरीद प्रस्तावित है. गुप्ता आज सचिवालय में आयोजित दलहन एवं तिलहन खरीद की राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खरीद 90 दिन की अवधि के लिए होगी. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि किसानों को शीघ्र भुगतान के लिए वेयरहाउस रिसिप्ट तत्काल नैफेड को भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि नैफेड़ वेयर हाउस पर सर्वेयर को अधिक से अधिक संख्या में नियुक्त करें ताकि खरीदी गई उपज समय पर गोदामों में जमा हो सके. उन्होंने पर्याप्त मात्रा में भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
वित्त विभाग से राजफैड को सहयोग प्रदान किया जाएगा :
उन्होंने निर्देश दिए कि गोदामों पर उपज जमा कराने के दौरान परिवहन में व्यवस्था नहीं हो इसके लिए कानून व्यवस्था माकूल होनी चाहिए. अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य ने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान हो इसके लिए आवश्यक कार्यशील पूंजी एवं रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे नेफेड से राशि प्राप्त नहीं होने पर किसानों को शीघ्र भुगतान किया जा सके. उन्होंने कहा कि वित्त विभाग से राजफैड को सहयोग प्रदान किया जाएगा. राजस्थान राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार गोयल ने कहा कि भंडारण को लेकर गोदामों की समय पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव नरेश पाल गंगवार ने कहा कि मूंग की 3 लाख मीट्रिक टन, उडद 96 हजार, सोयाबीन 3.54 लाख तथा मूंगफली 3.07 लाख मीट्रिक टन की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि किसानों का ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर आधारित अभिप्रमाणन से किया जाएगा तथा बायोमैट्रिक सत्यापन असफल होने पर आधार ओटीपी की सुविधा भी किसानों को दी जाएगी.
खरीद के लिए राज्य में 300 खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे :
राजफैड की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने बताया कि इस बार खरीद में इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रिसिप्ट के आधार पर नैफेड से दलहन-तिलहन की मूल कीमत, हैंडलिंग एवं परिवहन, जीएसटी एवं बारदाने की राशि का पुनर्भरण लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खरीद के लिए राज्य में 300 खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे तथा जिला कलक्टरों से भी इस संबंध में और राय ली जा रही है।
खरीफ 2019 में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं दलहन खरीद ऑनलाइन पंजीयन की सेवा 15/10/2019 शुरू से होगी
आवश्यक दस्तावेज एवं जानकारी :
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- बैंक पास बुक
- खसरा गिरदावरी
- मोबाइल नंबर
- एक भामाशाह कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा इस बार पंजीकरण के समय आधार से बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा यदि किसी किसान के अंगुली के निशान कैप्चर नहीं हो रहे होंगे तो उसके लिए ओटीपी(OTP) की सुविधा दी जायेगी ओटीपी मोबाइल नंबर पर तभी जाता है जब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होते हैं अतः जिन किसानों भाइयों के अंगुलियों के निशान वृद्धावस्था व किसी अन्य वजह के कारण नहीं आते हैं वे समय रहते ही अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट करवा ले ताकि पंजीयन करवाने में आसानी रहे
- पंजीकरण के समय निम्न दस्तावेज आवश्यक होंगे आधार-कार्ड भामाशाह-कार्ड बैंक पासबुक, जमाबंदी नकल गिरदावरी (जिसके नाम से गिरदावरी होगी उसी नाम से पंजीकरण मान्य होगा गिरदावरी में परिवर्तन संशोधन मान्य नहीं होगा
- बटाईदार की स्थिति में पंजीकरण बटाईदार के नाम से होगा एवं बटाईदार का भामाशाह कार्ड,आधार-कार्ड बैंक खाता अपलोड करना होगा कृषि भूमि मालिक एवं बटाईदार (काश्त करने वाले किसान) के मध्य ₹100 के नॉन ज्यूङिशियल स्टाम्प पेपर पर अनुबंध पंजीकरण से पूर्व(पहले) निष्पादित करना होगा पंजीकरण के उपरांत(के समय) व बाद का अनुबंध मान्य नहीं होगा अतः जो बटाईदार हैं वह बटाईदार होने का अनुबंध पंजीकरण करवाने से पहले अवश्य कर लेवें उसके बाद ही ऑनलाइन पंजीकरण करवावे
- ऑनलाइन पंजीकरण के समय किसान द्वारा जिस जिंस(मूंग,,,,,,)के लिए पंजीकरण करवाया जायेगा वहीं जिंस तुलाई के लिए खरीद केंद्र पर स्वीकार की जायेगी
नोट सभी कियोस्क-धारक ध्यान देवें की पंजीयन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज जो की अपलोड करना है वह मूल (ओरिजिनल) दस्तावेज को स्कैन करके ही अपलोड करें और फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरे ओर फाइनल सबमिट करने से पूर्व एक बार आवेदनकर्ता को अवश्य चेक करवाये, आपका कार्य केवल मूंग खरीद के लिए पंजीयन करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण खरीद की गारंटी नहीं है खरीद नियमानुसार ही विभाग द्वारा की जाती है
Jitendra Singh
ReplyDeleteThanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.
ReplyDeletepmmodikiyojana
Thank you for providing this important information through an informative article. This post is really helpful. cettest
ReplyDeleteThank you for sharing this informative blog with us. This is really helpful. keep sharing these kinds of blogs.
ReplyDeleteBuy Pulses Online