| | SSO ID कैसे बनाते है ओर SSO ID क्यों महत्वपूर्ण है | |
SSO ID बनाने के लिए महत्वपूर्ण बाते :-
- SSO ID बनाने के लिए आप के पास स्वयं का आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, ईमेल खाता या FACEBOOK इन चारो में से एक ID आप के पास होनी जरुरी है |
- आधार कार्ड से SSO ID बनाने के लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जुड़े होना आवश्यक है | (क्यों की SSO ID बनाते समय OTP आते है जो की आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ही आते है |
- ईमेल से SSO ID बनाने के लिए आप के पास ईमेल कहते के पासवर्ड होना जरुरी है , और SSO ID बनाते समय ईमेल कहते को खोलके रखना होता है| (क्यों की ईमेल खाते पर SSO VERIFICATION लिंक आते है जिसको क्लिक करना होता है )
- SSO ID एक व्यक्ति को एक ही बार बनती है इसलिए SSO ID बनाने के बाद ID एंव PASSWORD सम्भाल के रखे |
SSO ID बनाने के क्या क्या फायदे है :-
- SSO ID से आप राजस्थान में ऑनलाइन भर्तियों में घर बैठे फॉर्म भर सकते है और भर्ती को पूरी जानकारी अपनी SSO ID से ले सकते है |
- SSO ID पर बहुत सरे ऐप्पस मिलते जो बहुत काम के होते है जिनमे आप अपना भामाशाह कार्ड देख सकते है अपने DOCUMENTS UPLOAD कर सकते है |
आप घर बैठे SSO ID अपने मोबाइल फ़ोन से या लेपटॉप COMPUTER से बना सकते है जिसका सबसे आसान तरीका आज में आप को बताने वाला हूँ | SSO ID बनाने के लिए आप के पास MOBILE फोन या COMPUTER होना जरुरी है यदि आप के पास मोबाइल या COMPUTER दोनों में से कुछ भी है तो उसमे आप मेनू में जाकर GOOGLE CHROME OPEN कर लेना है GOOGLE CHROME OPEN होने के बाद आप को सर्च करना है
https://sso.rajasthan.gov.in/signin ये लिंक ओपन करने के बाद आप को कुछ ऐसा DEXTOP
यदि आप के पास SSO का लिंक नहीं है तो आप गूगल पर सर्च करके पता कर सकते है ये डेक्सटॉप ओपन होने के बाद आप को REGISTRATION पर क्लिक करना है अगर आप अभी REGISTRATION करना चाहते है तो REGISTER NOW क्लिक करे :-
REGISTER NOW पर करने के आपसे पूछा जाएगा की आप SSO ID किसके माध्यम से बनाना चाहते है तो आप को आधार कार्ड पर क्लिक करना है आधार पर क्लिक करने के पर आप से आधार नंबर पूछा जाएगा जो की आप को लिख देना है आधार नम्बर लिखकर आप को ओके पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके मोबाइल नम्बर पर SMS आएगा जिसमे 6 अंको के otp नम्बर आएंगे जो आप को लिखना है
उसके बाद आप को अपना नाम और पासवर्ड लिखकर SUBMIT कर देना है SUBMIT करते ही आप की SSO ID बनकर तैयार हो जाएगी |
SSO DI कैसे बनाये पूरा वीडियो देखने के लिए CLICK HERE के बटन पर क्लिक करे
No comments:
Post a Comment