Help News || E-Mitra Help News : New Website : Dreamsfind.com पर जाये और अधिक जानकारी पाए| || HOW TO CREATE CSC ID 2019 ( CSC ID कैसे बनाये) - E-Mitra Help Desk
|| E-Mitra Help News : New Website : Dreamsfind.com पर जाये और अधिक जानकारी पाए||

HOW TO CREATE CSC ID 2019 ( CSC ID कैसे बनाये)

सी.एस.सी  आई.डी बनाने की प्रक्रिया
प्रिय कियोस्कधारक जिस प्रकार ई-मित्र राजस्थान सरकार का प्रोजेक्ट है उसी प्रकार सी.एस.सी भारत सरकार का प्रोजेक्ट है अत:प्रत्येक कियोस्कधारक अपनी CSC ID  अवश्य बनाये जो की पूर्णतया निःशुल्क है| 

सी.एस.सी  आई.डी बनाने की प्रक्रिया https://digitalseva.csc.gov.in/

सीएससी पर रजिस्टर करने के लिए, बस निम्न चरणों का पालन करें:-
  सीएससी  रजिस्ट्रेशन में करने के लिए पहले ये तैयार रखे (ये जरूरी है) :-
  1.  आपका आधार नंबर जिसमे आपका मोबाइल नम्बर व ईमेल दोनों अपडेट होना अनिवार्य है.
  2. आपका पैन कार्ड
  3. आपके खाते का कैंसिल चैक या बैंक पासबुक
  4. आपके सेंटर /दूकान / की दो GEO Taging  फोटो
      4.1 एक सेंटर के बाहर का जिसमे आपके सेंटर का नाम व पूरा सेंटर साफ़ दिखे

      4.2 दूसरा सेंटर के अंदर का जिसमे आपका कंप्यूटर /प्रिंटर सिस्टम साफ़ दिखे।

 01-Mozilla Firefox में  http://register.csc.gov.in पर क्लिक करें।
 02- या  Google Chrome में  http://register.csc.gov.in पर क्लिक करें।
       Click here to Register पर क्लिक करें
ध्यान दे -जो पहले से CSC पर काम कर रहे है वो अपनी से रि-रजिस्टर ही करे
       Click here to Re-Register

  • आपका आधार नंबर डालकर  Authentication Type में OTP चुनकर Submit कर दे .
  • आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल पर OTP आयेगा वो भरकर Validate OTP क्लिक करें।
  • मैसेज को Continue क्लिक करें।
  • फिर आप अपने सेंटर का पूरा विवरण / बैंक विवरण / सिस्टम विवरण व फोटो अपलोड करे.
  • fill the details under the tabs, Kiosk, Banking, Document and Infrastructure.
  • Review में अपने द्वारा भरा हुआ विवरण जाँच कर  “Submit” कर दे .
  • आपके अपने आधार में पंजीकृत ईमेल पते पर अपने आवेदन के सफल समापन के संबंध में एक 16  अंको का Application Reference Number ईमेल प्राप्त होगा।


 ध्यान दे : -आपको CSC द्वारा DIGIMAIL और पासवर्ड आपके रजिस्टर आधार के ईमेल में    आयेगा और फिर उस DIGIMAIL में आपको CSC Digital Seva का नया आईडी/पासवर्ड  मिलेगा।

CSC का नया डिजिटल सेवा पोर्टल :  https://digitalseva.csc.gov.in
CSC का नया Digimail ईमेल पोर्टल : https://mail.digimail.in/



फोटो GEO Taging क्या होता है ,

How can create Geo tag Images for CSC center registration (Geo Tag फोटो कैसे बनाये ) पूरावीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे _----


फोटो लेते समय  लोकेशन साथ आती है जिससे पता चला  जाता है की ये फोटो कहा की है.
फोटो GEO टैगिंग कि प्रक्रिया नम्बर  1   :-
  • सबसे पहले  अपने एंड्राइड फोन की सेटिंग में जाकर    GPS या लोकेशन  को ऑन करे,
  • फिर कैमरे की सेटिंग में जाकर  GPS /GEO / Loction  info को ऑन करे,
  • अब आपके सेंटर के दो फोटो ले एक  बाहर का जिसमे आपके सेंटर या अटल सेवा केंद्र का नाम  आ रहा हो तथा दूसरा फोटो सेंटर  के अंदर के साइड से जिसमे आपका कम्प्यूटर सिस्टम दिख रहा हो.

फोटो GEO टैगिंग कि प्रक्रिया नम्बर 2 :-
  •  kiosk के अन्दर  व बाहर के बिना टैगिंग फोटो है तो आप http://www.geoimgr.com पर जाये. फिर NO पर क्लिक करे और Upload Photo पर जाकर  फोटो JPG अपलोड करे,
  • अपने मोबाइल फोन का  मैप खोले मैप मे लाल चिन्ह  को अपनी लोकेशन पर लेकर जाये.
  • फिर Tag Photo पर क्लिक कर Download Photo से  फोटो डाउनलोड कर ले. फिर ये फोटो सीएससी  रजिस्टरेशन मे अपलोड हो जायेगा .

1 comment:

  1. Great post !
    Big information share by admin sir, this is huge and no.1 website in world. So I love this website. It's post CSC Registration Status is very useful.

    ReplyDelete