Emitra Work Required Document
01. Caste Certificate ( जाती प्रमाण पत्र ) :
सबसे पहले आपको Caste Certificate Form लेना होगा जो किसी नजदीकी Emitra पर मिल जायेगा और इस पेज पर पहले नम्बर पर फॉर्म दिया गया है , Application Form लेने के पश्चात आपको Application Form पर पटवारी & दो Gazetted Officer के साइन करवाना होगा |
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जाती का प्रमाण (भामाशाह कार्ड , जमीन नक़ल , परिवार के किसी सदस्य का जाती प्रमाण पत्र ,)
- 10 वर्ष पुराना परिचय पत्र (पिता, माता, भाई, बहन, दादा, दादी, या परिवार के किसी सदस्य का )
02. Bonafied Certificate ( मूलनिवास प्रमाण पत्र ) :
सबसे पहले आपको Bonafied Certificate Form लेना होगा जो किसी नजदीकी Emitra पर मिल जायेगा| Application Form लेने के पश्चात आपको Application Form पर पटवारी & दो Gazetted Officer के साइन करवाना होगा
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- 10 वर्ष पुराना परिचय पत्र (पिता, माता, भाई, बहन, दादा, दादी, या परिवार के किसी सदस्य का )
03. Minority Certificate (अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- 10 वर्ष पुराना परिचय पत्र (पिता, माता, भाई, बहन, दादा, दादी, या परिवार के किसी सदस्य का )
- अल्पसंख्यक का प्रमाण (भामाशाह कार्ड, या पुराना प्रमाण पत्र)
04. Birth & Death Birth & Death( जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ) :
सबसे पहले आपको Birth Certificate Form लेना होगा जो किसी नजदीकी Emitra पर मिल जायेगा | और इस पेज पर पहले नम्बर पर फॉर्म दिया गया है , Application Form लेने के पश्चात आपको Application Form पर ग्राम सेवक और दो Gazetted Officer के साइन करवाना होगा | इन सब के साइन करवाने के पश्चात तहसीलदार (यदि आवेदक की उम्र 1 वर्ष से अधिक है) या विकास अधिकारी (BDO) (यदि आवेदक की उम्र 1 वर्ष से कम है) के साइन करवाने होंगे उसके बाद आपकी ग्राम पंचायत में Application Form जमा करवा देना है| जिससे आपको आपका Birth & Death Certificate ( जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ) मिला जायेगा |
Note : किसी के Birth & Death के 21 दिन से पहले ग्राम पंचायत को Birth & Death के बारे में सुचना देने पर बिना form भरे आपको Birth & Death Birth & Death दे दिया जायेगा |
- मृतक का आधार कार्ड
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड ( ये सरे Document जिसका Birth & Death बनवाना है, उसके माता, पिता या परिवार के किसी अन्य सदस्य का लगाना है ना की जिसका Birth & Death Certificate ( जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ) बन रहा है उसका)
05. Married Certificate ( विवाह प्रमाण पत्र ) :
- Application Form
- वर & वधु के आधार कार्ड
- वर & वधु की 1 सयुक्त फोटो
- वर & वधु की 1,1 पासपोर्ट साइज फोटो
- वर पक्ष के गवाह की पासपोर्ट साइज फोटो
- वधु पक्ष के गवाह की पासपोर्ट साइज फोटो
- पंडित की पासपोर्ट साइज फोटो
Nice blog. Thanks for sharing this blog you can turn on the cast certificate. Wb Caste Certificate
ReplyDelete