Help News || E-Mitra Help News : New Website : Dreamsfind.com पर जाये और अधिक जानकारी पाए| || New Update IN PM Kisan Samman Nidhi Yojana - E-Mitra Help Desk
|| E-Mitra Help News : New Website : Dreamsfind.com पर जाये और अधिक जानकारी पाए||

New Update IN PM Kisan Samman Nidhi Yojana

New Update IN PM Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम योजना) में सभी पात्र किसानों के  आवेदन जल्द से जल्द ऑनलाइन करे ,ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप ध्यान से पढ़ ले और इस योजना में अभी आप आवेदक के भरे गए फॉर्म का update व Stutas भी पता कर सकते हो | 
  1. सबसे पहते आप को अपना ई-मित्र पोर्टल लोग ओन कर लेना है | 
  2. उसके बाद अवेल सर्विस पर क्लिक करना है | 
  3. अवेल सर्विस में भामाशाह पोर्टल ओपन करना है | 
  4. SMF टाइप करके सेवा का चयन करे ओर आवेदन करे |
  5. SMF पोर्टल का नाम Cheng करके फार्मर पोर्टल रखा गया है | 
  6. इसे ओपन करने के बाद आप को किसान आवेदन का Update , Print घोषणा पत्र , और किसान आवेदन का Stutas तीन ओपसन मिल जायेंगे | 
नए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज :
  • भामाशाह-कार्ड
  • आधार-कार्ड
  • बैंक -खाता/पासबुक
  • जमाबन्दी नकल ( जो पटवारी द्वारा सत्यापित हो )

 
                                           
पात्र किसानों की संख्या सूची देखने के लिए वेबसाइट लिंक 

नोट : जिस किसान के नाम से जमीन है उसी ही की बैंक खाता संख्या व मोबाईल नंबर दर्ज करने है यदि बैंक खाता नहीं जुड़ा है तो पहले भामाशाह में MOBILE NUMBER व बैंक खाता ऐड कर लेवे ऐड होने के तुरन्त बाद ही आवेदन करे तथा किसान के हिस्से में जो जमीन आती है उसी को ही हेक्टेयर में दर्ज करनी है FAMILY DETAIL में पति पत्नि व 18 वर्ष से कम के बच्चों को सलेक्ट करे व LAND DETAIL में केवल उसी ही की डिटेल दर्ज करनी है जिसके नाम से जमीन है यदि पति के नाम से जमीन है तो केवल पति की जमीन जानकारी दर्ज करनी है और यदि पत्नि के नाम भी जमीन है तो उसकी जानकरी दर्ज करनी है ओर जमीन नहीँ है तो LAND RECORD COMPLETE पे क्लिक करके के बायोमेट्रिक सत्यापन करे

जमीन क्षेत्रफल इकाई ज्ञात करने का मोबाइल APP 



इस ऐप की सहायता से नाम से भी नकल जमाबन्दी( केवल ऑनलाइन तहसील) निकाल सकते हैं    
Dharaa - Apna Khata Mobile App lets you view Rajasthan Land Records online

With Dharaa – Apna Khata Mobile App, you can do following:

  1. View and Download Jamabandi
  2. Link your Khata to Aadhaar
  3. Where Am I? - Lookup Khasra
  4. View nearby E-Mitra Centres
and more.. 


जमाबंदी नक़ल निकालने के लिए  वेबसाईट लिंक 

http://bhunaksha.raj.nic.in/     (ऑनलाइन तहसीलों की )

http://164.100.153.27/edharti/LRCLogin.aspx   (सभी तहसीलों की ) तहसील  सलेक्ट करने के बाद जमाबंदी वर्ष में चालू वर्ष को सलेक्ट करे  http://apnakhata.raj.nic.in/                            


नोट....प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम योजना) में जमीन के क्षेत्रफल की  इकाई केवल हेक्टेयर में ही दर्ज करनी है अतः  ई-मित्र कियोस्क धारक बुवाई क्षेत्र को बीघा से हेक्टेयर से बदलने के लिए ........... बीघा को    0.16055846 (जीरो पोइन्ट सोलह) से गुणा करे  | 

नोट - 25 रुपये का टोकन जिस किसान का कट गया है उसका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है टोकन का प्रिंट TRANSACTION HISTORY ऑप्शन में केवल दिनाँक दर्ज करने के बाद सर्च करे हिस्ट्री शो हो जायेगी उसके बाद REPRINT RECEIPT ऑप्शन के द्वारा RECEIPT  को प्रिन्ट कर लेवे |  

इस योजना में राजस्थान से 40 लाख से अधिक किसान पात्र होगे .लेकिन अभी तक केवल 28 लाख किसान ही पंजीकृत हुए है अभी भी जिन किसानो का पंजीयन नहीं हुआ उन में से पात्र किसानो का अधिक से अधिक पंजीयन करे क्योंकि अब बरसात का मौसम शुरू हो रहा है ओर किसान खेती के कार्यो में व्यस्त हो जायेगे अत: किसान भाईयों को जागरूक करके इस योजना का लाभ सभी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें , कियोस्क -धारक स्वयं के स्तर पर अधिक से अधिक किसानो को जोडकर अपने सेन्टर का प्रचार कर सकता है जिससे की अन्य सेवाओं के  ट्रांजेक्शन भी बढेगे

2 comments:

  1. किसान भाइयों नमस्कार,
    यदि आपको अपनी पीएम किसान सम्मान निधि की क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है और आप जानना चाहते है कि आपकी क़िस्त कब तक आएगी तो यहां क्लिक करें।
    👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
    नरेंद्र मोदी ₹ 2000 कब डाल रहे हैं?

    ReplyDelete