|| RajSSP -Pensioner Yearly Verification करने की सम्पूर्ण जानकारी ||
अब ई मित्र मोबाईल ऐप पर भी उपलब्ध है लेकिन ई-मित्र मोबाईल ऐप से उसी का सत्यापन हो पायेगा |
राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनओ के लाभार्थियों का जैसे वृध्दावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन ,विधवा पेंशन का वार्षिक सत्यापनई-मित्र की RajSSP -Pensioner Yearly Verification सेवा के द्वारा किया जाता है ओर ज्यादातर हर वर्ष नये वितीय वर्ष के अप्रैल माह में ही किया जाता है तथा जिसकी वैधता एक वर्ष तक होती है|
(1)-जिन पेंशनर के फिंगरप्रिंट 51 प्रतिशत से कम कैप्चर होते है उनके दस्तावेजों को पंचायतसमिति कार्यलाय में जमा कराना अनिवार्य होता है
(2)-जिन पेंशनर के फिंगरप्रिंट कैप्चर नहीं होते है उनको सरपंच,ग्रामसेवक,विकास-अधिकारी व सक्षम अधिकारी के लैटर-पेड पर वेरिफिकेशन करवाना पड़ता है तथा उन दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड भी करना होता है
(3) सत्यापन के समय जो प्रतिशत दिखाई देती वह पेंशनधारी के आधार-कार्ड व पेंशन भुगतान आदेश(PPO) में दर्ज जानकारी के मिलान के अनुसार होती है|
(4)यदि किसी पेंशनधारी के लिंग(GENDER=जेंडर) में गलत जानकारी है तो उसका पहले पंचायत समिति से संशोधन करवाना पड़ता है उसके बाद ही पेंशनर का वार्षिक सत्यापन हो सकता है |
नोट - पेंशनर का वार्षिक सत्यापन अब तक मान्य है इसकी जानकारी हेतु http://rajssp.raj.nic.in/ LoginContent/MidLogin.aspx# साईट को ओपन करे |
नोट- जिन लाभार्थियों का सत्यापन हो रखा है उनका दुबारा नहीं करे यह सत्यापन तिथि से अगले एक वर्ष तक मान्य होता है ओर RajSSP -Pensioner Yearly Verification सेवा के लिए गूगल क्रोम(GOOGLE CHROME) ब्राउज़र का ही उपयोग करे |
अब ई मित्र मोबाईल ऐप पर भी उपलब्ध है लेकिन ई-मित्र मोबाईल ऐप से उसी का सत्यापन हो पायेगा जिसके की फिंगर प्रिंट आसानी से कैप्चर होते हैं अतः कियोस्क धारक ई-मित्र मोबाईल ऐप से भी वार्षिक सत्यापन कर सकते हैं मोबाईल डिवाइस में बायोमेट्रिक डिवाइस चलाने हेतु उसकी RD SERVICE का APP इनस्टॉल करना होता है
- मोबाइल ई-मित्र ऐप लिंक >
- आर-डी सर्विस ऐप लिंक(मन्त्रा & मोरफो) अपने मोबाइल में कार्य करने के लिए >
nic
ReplyDelete