Help News || E-Mitra Help News : New Website : Dreamsfind.com पर जाये और अधिक जानकारी पाए| || Change in Date of Birth Of Aadhar Card... - E-Mitra Help Desk
|| E-Mitra Help News : New Website : Dreamsfind.com पर जाये और अधिक जानकारी पाए||

Change in Date of Birth Of Aadhar Card...

|| आधार कार्ड में जन्म तारिक अपडेट कैसे करे || 

1) जन्मतिथि में सुधार/अध्यतन के बारे में पूर्व में यह प्रावधान था कि जन्म तिथि में सुधार सिर्फ एक बार कराया जा सकताहै, वो भी अगर सुधार ± 3 वर्ष के अंतर में है। इस के ऊपर के अंतर के लिए रीजलन ऑफिस जाना पडता था।
2) आधार के नामांकन के समय अगर निवासी जन्मतिथि दर्ज करने के लिए कोई भा.वि.प.प्रा. निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करता है तो उस की जन्मतिथि सत्यापित ( verified) मानी जाती है। अगर कोई जन्मतिथि के लिए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है तो उस की जन्मतिथि घोषित ( Declared) या अनुमानित (Approximate) मानी जाती है।

3) अब नए प्रावधान के अनुसार जो (±3 वर्ष) के अंतर की सीमा थी वह हटा दी गयी है।अब निवासी जन्मतिथि में सुधार बिना किसी परिसीमा के करवा सकता है अगर निवासी यह सुधार पहली बार करवा रहा हो और पूर्व में आधार के नामांकन के दौरान जन्मतिथि बिना किसी वैद्य दस्तावेज (भा.वि.प.प्रा. मान्य) के करवाई हो जैसे कि घोषित या अनुमानित हो।हालाँकि जन्मतिथि अपडेट करवाने के लिए भा.वि.प.प्रा. (UIDAI) द्वारा जन्मतिथि सुधार के लिए मान्यता प्राप्त दस्तावेजो को दिखाना होगा | 

4) अब आप आधार में अंकित जन्मतिथि में सुधार किसी भी निकटतम आधार नामांकन केन्द्र में जाकर करवा सकतेहैं। इसके लिए आप को क्षेत्रीय कार्यालय जाने की ज़रुरत नहीं है | 
आधार नामांकन केन्द्रों की सूची हमारी वेबसाईट www.uidai.gov.in पर उपलब्ध है। इस प्रक्रिया के लिए भा.वि.प.प्रा. (UIDAI) के सभीर जिस्ट्रार सुधार करने के लिए सुविधा प्रदान करेंगें। इसके लिए सभी रजिस्ट्रार को निर्देशित कर दिया गया है।


5) अगर अपडेट करवाने के बाद निवासी को मेसेज या वेबसाइट www.uidai.gov.in से पता चलता है कि अपडेट रिजेक्ट हो गया है तो वह भा.वि.प.प्रा (UIDAI) से निम्नलिखित तरीको से संपर्क कर सकते है | 

क.) निवासी जन्मतिथि अपडेट को स्वीकार करने के लिए अपनी एप्लीकेशन, URN slip ( अपडेट करवाने के बाद प्राप्त पावती )  , आधार विवरण तथा संबंधित दस्तावेज प्रूफ सहित डाक द्वारा निम्नलिखित पते पर भेज सकतेहै| 
UIDAI REGIONAL OFFICE DELHI, 
GROUND FLOOR, PRAGATI MAIDAN METRO STATION, 
PRAGATI MAIDAN, NEW DELHI-110001

ख.) निवासी 1947 फ़ोन नंबर पर भी कॉल कर सकते है या अपनी एप्लीकेशन URN slip ( अपडेट करवाने के बाद प्राप्त पावती ) , आधार विवरण तथा संबंधित दस्तावेज प्रूफ सहित help@uidai.gov.in या publicgrievance.cell@uidai.net.in पर ईमेल कर सकते है | 

2 comments: