प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीद 1 अप्रेल से प्रारम्भ की जायेगी।
खरीद दिनांक : खरीद का मूल्य (प्रति क्विंटल) :
- सरसो : 15 मार्च 2019 | 4200 रुपये प्रति क्विंटल
- चना : 25 मार्च 2019 | 4620 रुपये प्रति क्विंटल
- गेहू : 01 अप्रेल 2019 | 1840 रुपये प्रति क्विंटल
खरीद के पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज :
- आधार कार्ड की प्रति
- भामाशाह कार्ड की प्रति
- बैंक पासबुक की प्रति
- गिरदावरी ( जिसमे पी -35 क्रमांक अंकित हो )
किसान कहा कहा पंजीयन करवा सकता है :
- किसान अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र से फसल बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकता है |
- किसान को आवेदन करने के कुछ समय पश्चात SMS प्राप्त होगा जिसमे बताया जायेगा की किसान का पंजीयन हो चूका है और दूसरे SMS का इंतजार करे जो फसल केंद्र से फसल लाने के लिए दिया जायेगा और जिसमे तुलाई की मात्रा और तुलाई की दिनांक दी जाएगी |
- उपज की राशि का भुगतान किसान के बैंक खाते में किया जाएगा |
कोटा संभाग में सरसों एवं चने की आवक को देखते हुए 15 मार्च से सरसों तथा 25 मार्च से चना खरीद होगी। उन्होंने बताया कि खरीद 90 दिनों तक की जायेगी। श्री आंजना ने बताया कि किसानों से 8 लाख 50 हजार 275 मी.टन सरसों तथा 4 लाख 17 हजार 575 मी.टन चना खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सरसों एवं चना की खरीद के लिये राजफैड द्वारा 455 केन्द्र बनाये गये हैं। सरसों की 246 एवं चना की 209 केन्द्रों पर खरीद सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिये उनके समीप की क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में खरीद केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिसमें सरसों के 246 तथा चना के 209 खरीद केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर खरीद केन्द्रों में वृद्धि भी की जायेगी।
सरसों एवं चने की उत्पादकता को देखते हुए श्रीगंगानगर, जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, हनुमानगढ़, टोंक एवं नागौर जिलों में सर्वाधिक खरीद केन्द्र खोले गये हैं। गेहूं की खरीद 1 अप्रेल से श्री आंजना ने बताया कि राज्य में 1 अप्रेल से गेहूं खरीद भी प्रारम्भ की जा रही है। इसके लिये 217 खरीद केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें से राजफैड द्वारा 60 केन्द्रों पर खरीद की जायेगी। उन्होंने बताया कि 15 मार्च से कोटा संभाग में गेहूं की खरीद शुरू होगी। किसानों से 1840 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जायेगी।
90 दिनों तक होगी खरीद सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की मांग एवं उनकी उपज को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार से शीघ्र ही चना एवं सरसों खरीद के लिए अनुमति मांगी थी। केन्द्र सरकार ने राजफैड को 15 मार्च से कोटा संभाग में सरसों एवं चना की 25 मार्च से 90 दिनों के लिए समर्थन मूल्य पर खरीद करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य संभागों में 1 अप्रेल से 90 दिनों के लिए सरसों एवं चना की खरीद होगी। राजफैड के प्रबंध निदेशक श्री ज्ञानाराम ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला स्तर पर उप रजिस्ट्रार कार्यालय एवं राज्य स्तर पर राजफैड में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है।
किसान टोलफ्री नम्बर 18001806001 या 181 पर कॉल करके खरीद से संबंधित समस्याओं का समाधान ले सकता है।
सम्पूर्ण जानकारी http://rajfed.gov.in/pdf/MSp_Kharif2018_guidelines.pdf
राजफेड की विभागीय वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
सम्पूर्ण जानकारी http://rajfed.gov.in/pdf/MSp_Kharif2018_guidelines.pdf
राजफेड की विभागीय वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
No comments:
Post a Comment