प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)
Post Update 16/02/2019
प्रथम चरण में आवेदन की अंतिम दिनांक 24 /02 /2019
प्रथम चरण में आवेदन की अंतिम दिनांक 24 /02 /2019
प्रदेश में लघु एवं सीमान्त किसानों को प्रत्यक्ष संबंधी सहायता आय सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएमकिसान) योजना के क्रियान्वयन हेतु सहकारिता विभाग को नोडल विभाग तथा रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में योजना को पारदर्शी एवं त्वरित ढंग से लागू करने के लिये सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसे 16 फरवरी, 2019 से एक्टिेवेट कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा शतप्रतिशत वित्त घोषित है तथा पात्र किसान परिवार को एक वर्ष की अवधि में 6 हजार रुपये की प्रत्यक्ष संबंधी सहायता दी जायेगी। यह सहायता राशि दो-दो हजार की तीन किश्तों में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह राशि आधार आधारित डेटाबेस के माध्यम से किसान के बैंक खाते में सीधे जमा होगी। डॉ. पवन ने बताया कि योजना के लाभ से कोई भी पात्र लघु एवं सीमान्त किसान परिवार वंचित नहीं रहे और कोई भी अपात्र किसान इसका फायदा न ले सके इसको सुनिश्चित करने के लिये पात्र लाभार्थी से आधार नम्बर लिया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी किसान के पास आधार नम्बर नहीं है तो ऐसे किसान आधार के लिये नामांकन करा योजना का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये किसान को नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल पर अपने आधार संख्या के माध्यम से लोगिन करना होगा तथा स्वयं व भूमि स्वामित्व के बारे में आवश्यक जानकारियां अपलोड करनी होंगी।
डॉ पवन ने बताया कि योजना का लाभ लेने के बारे में भी ई-साइन कर अपनी सहमति देगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि किसान का आवेदन पत्र अपलोड होने पर स्वतः ही संबंधित पटवारी को ऑनलाइन ट्रांसफर होगा। पटवारी किसान के आवेदन पत्र में उल्लेखित सूचनाओं का भू-अभिलेख रजिस्टर से सत्यापित करते हुए तहसीलदार को फॉरवर्ड करेगा।
डॉ पवन ने बताया कि किसान को उसके द्वारा योजना के तहत किये गये आवेदन पक स्तर प्रत्येर पर क्या कार्यवाही की जा रही है, के संबंध में एसएमएस के द्वारा सूचित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा किसान के आवेदन की सूचनाओं को सत्यापित नहीं किया जाता है तो उसकी जानकारी भी किसान को एसएमएस द्वारा दी जायेगी। ऐसी स्थिति में किसान असंतुष्ट होने पर 7 दिवस में तहसीलदार के समक्ष अपील कर सकता है। डा. पवन ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में किसान की सहमति के आधार पर उनके आधार संख्या को भू-राजस्व रिकार्ड में भूमि के खाते के साथ लिंक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से किसान से उसके सहकारी समिति के सदस्य होने के स्टेटस तथा फसली ऋण प्राप्त करने की आवश्यकता के संबंध में भी ब्यौरा मांगा गया है ताकि भविष्य में किसानों को उनकी मांग के अनुसार सहकारिता के माध्यम से फसली ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
राजस्थान के सभी जिलों व तहसील (नागौर जिले में परबतसर नावां कुचामन मेड़ता डेगाना रियाबड़ी तहसीलों) की जमीन के क्षेत्रफल की इकाई हेक्टेयर है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम योजना) में पति पत्नी और नाबालिग (18 वर्ष से कम) के बच्चों को एक कृषक माना गया है तथा कृषक के जमीन 2 हेक्टेयर(12 बीघा 7 बिस्वा) से कम होनी चाहिए व सरकार द्वारा बनाए गए पात्रता नियमों की पालना होनी चाहिए वही कृषक इस योजना में पात्र होगा अतः इन तहसीलों के कियोस्कधारक पात्र किसानों का सावधानीपूर्वक व नियमानुसार आवेदन ऑनलाइन करें|
आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट :-
(आवेदन ई-मित्र पर ही किया जायेगा )
1. आधार कार्ड,
2. भामाशाह कार्ड,
3. जमाबंदी की कॉपी,
4. जिसके नाम जमाबंदी में नाम वही प्रार्थी ई मित्र पर जाये,
5. नोट :- किसान आवेदन करने से पहले अपनी हिस्से की भूमि को पटवारी की सहायता से हेक्टेयर में परिवर्तित करवाकर कुछ गलती हो जाने की दसा में आप को योजना का लाभ नहीं मिलेगा |
कौन कौन से किशन आवेदन करने के लिए पत्र है :-
1. एक परिवार में एक कृषक को मिलेगा न कि प्रत्येक व्यक्ति को,
2. कृषक परिवार में पति, पत्नी और 18 वर्ष से कम आयुके परिवार के सदस्यों को ही इसका लाभ मिलेगा,
3. कृषक की जमीन 2 हेक्टेयर(12 बीघा 7 बिस्वा) से कम होनी चाहिए,
4. सहायता राशि दो-दो हजार की तीन किश्तों में दी जायेगी,
नोट-राजस्व विभाग की वीसी जल्द ही आने वाली है जिसमें की योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त होगी |
SIR ,PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA MAY JINKA FROM GALT HUYA H UNKA KA FROM ADIT KAR DIYA UNKA RUPAY KAB AAYGA
ReplyDelete1 SE 3 MONTH KA PROCESS HAI AA JAYENGE
DeleteSir.mai pm kisan yojana Me farm submit Kiya tha.abhi tak hame ek bhi kist nahi Mili.
ReplyDelete1.ashish Kumar ojha
Mob.9021980342
2.dharmraji
Mob.9794053147
V.sikaro koraon Allahabad up
vapic Stutas Check Karo
DeleteForm zama ker diya hai lakhe pal per but abhi tak kuch nahi hua
ReplyDeletesir aap ye post padh le taki aapki samsya ka niwaran ho sake https://emitrahelpdesk1.blogspot.com/2019/09/how-to-check-status-pm-kisan-yojana.html
Deletehttps://emitrahelpdesk1.blogspot.com/2019/09/how-to-check-status-pm-kisan-yojana.html
DeleteBANK AC NO GALAT HAI KAISE SAHI HOGA
ReplyDeleteaap yadi rajasrthan se ho to bhamashah card me account sahi kar do pmkishan me ho jayega
Deleteor other state se ho to is link par click kar editing karo https://emitrahelpdesk1.blogspot.com/2019/09/how-to-check-status-pm-kisan-yojana.html
sar
ReplyDeleteBANK AC NO GALAT HAI KAISE SAHI HOGA
ReplyDeleteForm edit kaise kre Maharashtra State me
ReplyDeleteसर हमने पी एम किसान समान नीधी योजना का फार्म भरा था अभी तक हमारे एक भी किस्त नहीं आई रघुराजसिह गाँव मोडी तेसिल पीडावा झालावाड राजस्थान मोबाइल 9680930658
ReplyDeleteAugust me pm kisan samman nidhi yojna ka aavedan Kiya that abhi Tak koi bhi kisht nahi aayi h
ReplyDelete🆔 &password
ReplyDeleteHello, welcome, my am pm kisan money please OK bye
ReplyDeleteVery Usefull Information. Thanks for sharing this information
ReplyDelete